Breaking News

योगगुरु बाबा रामदेव ने लालू को बताया राजनीतिक धरोहर

पटना 02 दिसम्बर 2016 (IMNB). योगगुरु बाबा रामदेव ने आज राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को राजनीतिक धरोहर बताया और कहा कि देश की राजनीति के लिए आपका स्वस्थ रहना जरुरी है। बाबा रामदेव नेपाल के वीरगंज में आयोजित योग शिविर के समापन के बाद पटना लौटने पर श्री यादव से मिलने उनके आवास गये थे।

श्री यादव ने माइक्रो ब्लॉंगिंगग साइट ट्विटर पर लिखा है कि उनके आवास पर उनका कुशलक्षेम पूछने आये बाबा रामदेव जी ने कहा कि आप सामाजिक, राजनीतिक धरोहर हैं, देश की राजनीति के लिए आपका स्वस्थ रहना आवश्यक है'। कुशलक्षेम पूछने के लिए बाबा का धन्यवाद। इससे पूर्व बाबा रामदेव ने नोटबंदी पर प्रधानमंत्री के उठाये कदम को सही बताया और कहा कि इससे काला धन पर रोक लगाने में मदद मिलेगी । बाबा रामदेव नेपाल के बीरगंज में आयोजित योग शिविर के समापन के बाद पटना लौटने पर श्री यादव से मिलने उनके आवास गये थे ।