Breaking News

कानपुर - नशे में धुत लोडर चालक ने मासूम बच्ची को रौंदा

कानपुर 14 दिसम्‍बर 2016 (मोहित गुप्‍ता). नौबस्ता इलाके में दोपहर घर के बाहर खेल रही बच्ची को नशे में धुत लोडर चालक ने रौंद दिया, जिससे मौके पर ही बच्ची की मौत हो गई। मुआवजे के लिए परिजनों ने जमकर हंगामा काटा और पुलिस से भी नोक झोंक की. नौबस्ता इंस्पेक्टर संजीव त्यागी ने बताया प्राप्‍त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।


जानकारी के अनुसार नौबस्ता थाना क्षेत्र के सी ब्लॉक यशोदा नगर निवासी ऑटो चालक चाँद खान के परिवार में पत्नी अशिया, दो बेटे व चार बेटी हैं। माँ अाशिया ने बताया की छोटी बेटी रोशनी दोपहर घर के बाहर खेल रही थी तभी यशोदा नगर सी ब्लाक की तरफ से नशे में धुत लोडर चालक श्याम नगर निवासी नन्दलाल ने बच्‍ची को लोडर से रौंद दिया। जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। बच्‍ची को रौंद कर भाग रहे लोडर चालक नन्द लाल को पब्लिक ने बाबा नगर स्थित पप्पू टेन्ट वाले के पास पकड़कर  उसकी जमकर धुनाई कर दी। आक्रोशित लोगों ने लोडर का सीसा तोड़ दिया और जमकर हंगामा काटते हुए मुआवजे की मांग करने लगे। सूचना पर पहुँची पुलिस ने आक्रोशित पब्लिक को शांत कराया। इस दौरान मृतका के परिजनों और पुलिस में जमकर नोंक झोंक हुई। नौबस्ता इंस्पेक्टर संजीव त्यागी ने बताया प्राप्‍त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी लोडर चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।