कानपुर - शादी में गये घरवाले, चोरों ने तोड़ डाले ताले
कानपुर 15 दिसम्बर 2016 (मोहित गुप्ता). नौबस्ता इलाके में घर खाली पा कर चोरों ने लाखों का माल पार कर दिया। परिवार के सभी सदस्य शादी समारोह में गए थे। सुबह घर लाैटने पर घर का सामान बिखरा देख घरवालों ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुँची पुलिस जाँच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार नौबस्ता थाना क्षेत्र के आवास विकास हंसपुरम निवासी आशीष गुप्ता के परिवार में माँ गीता गुप्ता बड़ा भाई आशू गुप्ता पत्नी रानी गुप्ता और तीन बच्चे विशाल, अन्सी, कुमुद है। आशू ने बताया की सोमवार दोपहर परिवार के सभी लोग बाबूपुरवा में मामा सोम प्रकाश गुप्ता की बेटी स्वाति गुप्ता की शादी समारोह में गए थे। सुबह जब वापस आये तो देखा की ऊपर के कमरे में सारा समान बिखरा हुआ है। चेक करने पर पता चला कि 60 हजार नगद एवं 4 लाख के जेवरों पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है। सामान बिखरा देख आशू ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँची पुलिस जाँच में जुटी है। नौबस्ता थाना अध्यक्ष संजीव त्यागी ने बताया की तहरीर पर कार्यवाही होगी।