शाहजहाँपुर - 17 दिसम्बर को विकास भवन में आयोजित किया जाएगा पेंशनर दिवस
शाहजहाँपुर 09 दिसम्बर 2016 (अनिल कुमार). जिलाधिकारी श्री राम गणेश की अध्यक्षता में आगामी 17 दिसम्बर 2016 को विकास भवन स्थित सभागार में पेंशनर दिवस आयोजित किया जाएगा। जिसमें समस्त कार्यालयाध्यक्ष/आहरण वितरण अधिकारी उपस्थित रहेंगे। पेंशनरों की ऐसी समस्याएं जिनका निराकरण कार्यालयाध्यक्षों द्वारा किया
जाना हैै, उनकी सुनवाई एवं उन पर समुचित कार्यवाही के लिये ये आयोजन किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने बताया कि शासनादेश संख्या-13/2015/सा-3-631/दस-2015-94/88 दिनांक 24 जून, 2015 के द्वारा राज्य सरकार के पेंशनरों की विभिन्न समस्याओं की जनपद स्तर पर सुनवाई एवं निराकरण हेतु प्रतिवर्ष दिनांक 17 दिसम्बर को एक बार ''पेंशनर दिवस'' पूरे प्रदेश में सभी जनपदों में आयोजित करने का निर्णय राज्य सरकार द्वारा लिया गया है। जिसके अनुपालन में गत वर्ष 17 दिसम्बर 2015 को ''पेंशनर दिवस'' प्रभावकारी व सार्थक रूप से आयोजित किया गया था। जिलाधिकारी ने बताया कि दिनांक 17 दिसम्बर 2016 को द्वितीय ''पेंशनर दिवस'' का आयोजन किया जाना है ।
इस क्रम में समस्त कार्यालयाध्यक्ष/आहरण वितरण अधिकारी को निर्देशित किया जाता है कि अपने-अपने विभागों के सेवानिवृत्त/मृत हो चुके कार्मिकों एवं आगामी 06 माह में सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों के सेवानिवृत्तक लाभों या पेंशनरों की अन्य समस्याओं की समीक्षा स्वयं अपने स्तर से कर लें, और यह प्रयास करे कि पेंशनर दिवस (17 दिसम्बर,2016) तक यथा सम्भव उनके विभाग से सम्बन्धित पेंशनरों की कोई समस्या न रहे। साथ ही आॅन लाइन पेंशन स्वीकृति प्रणाली द्वारा पेंशनरों के प्रपत्र अविलम्ब अग्रसारित अपलोड कर सूचना की एक प्रति वरिष्ठ कोषाधिकारी को दिनांक 15 दिसम्बर 2016 तक प्रेषित करते हुए एक प्रति बैठक में साथ लाएं। उन्होंने कहा कि सभी समस्त कार्यालयाध्यक्ष/आहरण वितरण अधिकारी स्वयं अनिवार्य रूप से यथास्थान यथासमय प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें, ताकि पेंशनरों की ऐसी समस्याएं जिनका निराकरण कार्यालयाध्यक्षों द्वारा किया जाना हैै, की सुनवाई हो सके एवं उन पर समुचित कार्यवाही हो सके।