कानपुर - बर्रा में बाइक सवार लुटेरों ने युवती का पर्स छीना
कानपुर 19 दिसंबर 2016 (मोहित गुप्ता). इन दिनों शहर के दक्षिण इलाके में मानों लुटेरों का महोत्सव चल रहा है। दिन प्रति दिन लूट की घटनाओं में इजाफा होता जा रहा है। पुलिस भी नतमस्तक हो गई प्रतीत होती है। जिसका फायदा उठा कर लुटेरे दिन हो या रात लूट की घटनाओं को बखूबी अंजाम दे रहे हैं। इंस्पेक्टर बर्रा गिरजेश तिवारी ने बताया की प्राप्त तहरीर के आधार पर कार्यवाही होगी।
ताजा मामला बर्रा थाना क्षेत्र का है। बर्रा खाडेपुर निवासी प्राइवेट कर्मी की बेटी प्रीति नर्स है। प्रीती ने खुलासा टीवी को बताया की वह बर्रा 8 के एक हॉस्पिटल में रात की ड्यूटी करती है। कल रात 8 बजे वो खाडेपुर से बर्रा 8 हॉस्पिटल आ रही थी, तभी पाल गैस एजेंसी के पास पल्सर सवार दो युवकों ने पीछे से उसका पर्स छीन लिया और गुलाबी बिल्डिंग की तरफ भाग निकले। पर्स में मोबाइल, पैसे व जरुरी कागजात थे। पीड़िता ने बताया की पाल गैस एजेंसी के पास अकसर लड़के खड़े होते है और अँधेरे का फायदा उठा कर लड़कियों से छेड़छाड़ करते रहते हैं। इंस्पेक्टर बर्रा गिरजेश तिवारी ने बताया की प्राप्त तहरीर के आधार पर कार्यवाही होगी।