कानपुर - महापौर ने किया इंडियन आयल की कैशलेस योजना का शुभांरभ
कानपुर नगर 16 दिसम्बर 2016. इंडियन आयल ने आज कानपुर में अपनी कैशलेस योजना का शुभांरभ किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ एम.के फ्यूल सेंटर तिलक नगर में किया गया। मुख्य अतिथि
कानपुर नगर के महापौर जगतवीर सिंह द्रोण की उपस्थिति में इस योजना की
शुरूआत की गई।
इस अवसर पर इन्डियन आयल कार्पोरनेशन के डिवीजनल मैनेजर के.सी
सेठ, सेल्स अफसर उपांश कुमार मौजूद रहे। महापौर जगतवीर सिंह द्रोण ने
कैशलेस योजना का शुभांरभ स्वैप मशीन के माध्यम से किया और लोगों से देश की
अर्थ व्यवस्था को मजबूत करने के लिए कैशलेस व्यवस्था को प्रयोग में लाने पर
जोर दिया। पंप मालिक अमित कनोडिया ने बताया कि इन्डियन आयन ने आज से
कानपुर के सभी 40 पेट्रोल पंपों पर यह सुविधा शुरू की है। इस अवसर पर निशी
महेश्वरी ने आये हुए लोगों का आभार व्यक्त किया और इस योजना को सफल बनाने
की अपील की।