कानपुर - नाबालिग से छेड़खानी का विरोध करने पर दंबगों ने परिजनों को पीटा
कानपुर 24 दिसम्बर 2016 (मोहित गुप्ता). योगेंद्र विहार में नाबालिग से छेड़छाड़ का विरोध करना परिजनों को महंगा पड़ गया जब आरोपी ने साथियों संग मिलकर परिजनों की ही पिटाई कर दी। आरोपी ने नाबालिग को टॉफी देने के बहाने बुलाकर उससे छेड़खानी कर दी थी। और जब परिजन इसी बात के विरोध में आरोपी से बात करने पहुंचे तो उसने उनकी जमकर पिटाई कर दी। सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस को देख कर आरोपी मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार ऑटो चालक दिलीप दुबे योगेंद्र विहार में पत्नी प्रीती व दो बच्चों के साथ रहते हैं। पड़ोस में ही विजय सैनी के घर में फतेहपुर का मूल निवासी संतोष पिछले 4 सालों से पेटीज की दुकान लगाता है। पीड़ित बच्ची के मुताबिक आरोपी संतोष ने उसे टॉफी देने के बहाने बुलाकर उसके साथ शारीरिक छेड़छाड़ की थी। पीड़ित बच्ची की माँ प्रीती ने बताया कि आरोपी संतोष ने बेटी को डरा धमका कर घर भेजा था कि अगर घर वालों से कुछ बताया तो मारेंगे। सुबह मामले की जानकारी होने पर जब पीड़ित बच्ची के परिजन संतोष से विरोध जताने गए तो आरोपी ने अपने साथियों संग पीडि़ता के पिता दिलीप को जमकर पीट दिया। मोहल्ले वालों के एकत्र होने पर मौका देख आरोपी संतोष भाग निकला। सूचना पर पहुँची पुलिस जांच में जुटी है। नौबस्ता इंस्पेक्टर संजय त्यागी ने बताया की प्राप्त तहरीर के आधार पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।