बिपिन रावत को थल सेना और बीएस धनोवा को वायुसेना की मिली कमान
नई दिल्ली, 31 दिसंबर 2016 (IMNB). नए थलसेना प्रमुख के रूप में
आज बिपिन रावत और वायुसेना प्रमुख के तौर पर बी.एस धनोवा ने पदभार संभाला।
जनरल दलबीर सिंह सुहाग और वायुसेना प्रमुख अरूप राहा शनिवार को रिटायर हो
गए हैं। इस मौके पर अमर जवान ज्योति पर उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
सुबह 11 बजे एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें दलबीर सिंह ने सेना की
कमान बिपिन रावत को सौंप दी। इस मौके पर साउथ ब्लॉक स्थिति लॉन में जनरल
दलबीर सिंह ने अपने कार्यकाल के आखिरी समय में गार्ड ऑफ ऑनर लिया। वहीं
वायुसेना अध्यक्ष अरूप राहा भी शनिवार को अपने पद से रिटायर हो गए। उनकी
जगह बी.एस धनोवा नए वायुसेना अध्यक्ष का पदभार संभालेंगे। अरूप राहा ने भी अपने
कार्यकाल का आखिरी गार्ड ऑफ ऑनर लिया।