कानपुर - साइबर ठगों ने खुद को बैंक कर्मी बता कर खाते से हजारों उड़ाए
कानपुर 15 दिसम्बर 2016. बर्रा में साइबर ठगों ने खाता बंद करने की बात बोल घर के दूसरे सदस्य का खाता नंबर पूछ दस हजार उड़ा लिए। पुलिस मामले की जाँच में जुटी है। बर्रा इंस्पेक्टर गिरजेश तिवारी ने बताया की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
बर्रा थाना क्षेत्र के हरदेव नगर निवासी प्राइवेट कर्मी आकाश बाजपेई ने बताया की बैंक ऑफ़ बड़ौदा बर्रा विश्व बैंक में खाता है। कल दोपहर एक फोन आया, जो खुद को लखनऊ ब्रांच बैंक ऑफ़ बड़ौदा का कर्मी आदि शर्मा बता रहा था। और बोल रहा था की आपके खाते में 4 माह से पैसा नहीं जमा हुआ है। मेरा खाता बंद होने की बात बोल कर घर के दूसरे सदस्य का खाता नंबर पूछा तो आकाश ने माँ सुशीला जिनका खाता फहतेपुर की अमौली शाखा में है, उनका खाता का नंबर दे दिया। उसके बाद आदि बोला की जल्द ही आपका खाता चालू हो जाएगा। इतना बोल कर फोन काट दिया। शाम को माँ के मोबाइल में मैसेज आया तो पता चला की खाते से दो बार पैसे निकाले गए। एक बार 1000 और दूसरी बार 6000 रूपए निकाले गए। बैंक जाकर जानकारी की तो पता चला की एक बार नोएडा और दूसरी बार मुम्बई से पैसा निकाला गया है। बर्रा इंस्पेक्टर गिरजेश तिवारी ने बताया की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।