शाहजहांपुर - मिश्रीपुर में स्थित विवादित भूमि की पैमाइश हुई, नहीं हो सका समझौता
शाहजहांपुर 30 दिसम्बर 2016 (अनिल मिश्रा). भावलखेड़ा विकास खण्ड के ग्राम मिश्रीपुर में पिछले कई वर्षो से धार्मिक स्थल व कब्रिस्तान की भूमि के बंटवारे को लेकर विवाद चला आ रहा है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने भूमि की पैमाइश के लिए कई बार अधिकारियों को अवगत कराया था। गुरुवार को राजस्व निरीक्षक राजेश कुमार श्रीवास्तव व लेखपाल राजपाल ने पुलिस फोर्स की मौजूदगी में पैमाइश कराई।
पैमाइश में गाटा संख्या 66 में कब्रिस्तान की 0.174 हेक्टेयर भूमि व गाटा संख्या 67 में 0.364 हेक्टेयर ग्राम समाज व धार्मिक स्थल की भूमि निकली। जिस गाटा संख्या में कबिस्तान की भूमि निकली उसी में ही बुनियाद भरने की अनुमति दी गई। लेकिन कब्रिस्तान संरक्षक लोगों ने पैमाइश न मानते हुए कहा कि उक्त दोनों गाटा संख्या में कब्रिस्तान की ही भूमि दर्ज है। तथा गाटा संख्या 67 में दर्ज धार्मिक स्थल व आबादी की खाली पड़ी जमीन को भी कब्रिस्तान में जोड़ने की बात पर अड़ गए। जिस पर ग्राम वासियों ने कहा कि गाटा संख्या 67 में ग्राम समाज की जमीन में आबादी और धार्मिक स्थल ही दर्ज है। जिसको लेकर दोनों पक्षों में सहमति नहीं बन पाई तो आरसी मिशन प्रभारी निरीक्षक ने यथा स्थिति को बनाये रखने के निर्देश दिए। और समस्त ग्रामवासियों से कहा कि जो भी बिना अनुमति के निर्माण कार्य करेगा उस पर कार्यवाही की जायेगी।