Breaking News

कानपुर - पनकी में चोर को ट्रक से बांध कर पीटा

कानपुर 27 दिसम्बर 2016 (महेश प्रताप सिंह). पनकी के एलएमएल चौराहे के पास ट्रक से बैटरी चुरा रहे चोर को लोगों ने पकड़ लिया। आक्रोशित लोगों ने चोर को ट्रक में रस्सी से बांधकर जमकर पीटा। चोर की हालत बिगड़ने पर उसे बंधन मुक्त कर दिया गया, जिससे वह भाग निकला। पनकी एसओ ने बताया कि सूचना पर सिपाही गए थे पर चोर भाग चुका था।


प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनऊ निवासी ड्राइवर चंदन एक ट्रांसपोर्ट कंपनी का ट्रक लेकर सोमवार को पनकी के एलएमएल चौराहे पर पहुंचा था। वह ट्रक खड़ा कर ढाबे पर खाना खाने चला गया। तभी एक चोर ट्रक से बैटरी चुराने लगा। लोगों की नजर पड़ गई तो उसे धर दबोचा। इसके बाद उसे ट्रक में ही रस्सी व तौलिये से बांध दिया और जमकर पिटाई की। इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। इधर चोर के अधमरा होने पर लोगों ने उसे बंधन मुक्त कर दिया, जिसके बाद वह भाग निकला। पनकी एसओ ने बताया कि सूचना पर सिपाही गए थे पर चोर भाग चुका था।