Breaking News

कानपुर देहात के पास हुआ ट्रेन हादसा, 70 से ज्यादा लोग घायल

कानपुर 28 दिसंबर 3016 (महेश प्रताप सिंह). देश के सबसे व्यस्ततम रेलमार्ग दिल्ली - हावडा पर आज तडके कानपुर देहात जिले के रूरा रेलवे स्टेशन के पास अजमेर से सियालदह जा रही, अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 70 से ज्यादा रेल यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये। यह हादसा सुबह साढे पांच बजे के आसपास होना माना जा रहा है।


कानपुर देहात के एसपी प्रभाकर चौधरी के मुताबिक करीब 15 कोच पटरी से उतर गये, लेकिन पटरी से कोचों के उतरने की वजह का कोई पता नहीं चला है। स्थानीय पुलिस और आसपास के मददगार ग्रामीणों के अलावा रेलवे के स्थानीय अफसर मौके पर आ गये हैं। घायलों को स्थानीय अस्पतालों में उपचार के लिए भेजा जा रहा है । स्‍थानीय लोग 4 लोगों के मरने की बात कह रहे हैं पर अभी तक किसी भी रेल यात्री के मरने की पुष्‍ट खबर सामने नहीं आयी है। वहीं रूरा के रेलवे स्टेशन मास्टर महेश कुमार ने भी इस हादसे की पुष्टि की है। इस हादसे के कारण सभी यात्री और मालगाडियों को रोक दिया गया है। इस हादसे के कारण दिल्ली हावडा रेल मार्ग पर अप और डाउन दोनों लाइनों पर आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है।