कानपुर - प्रधानमंत्री मोदी के रैली स्थल का जायजा लेने पहुंचे आईजी
कानपुर 15 दिसम्बर 2016. 19 दिसम्बर को होने वाली भाजपा की परिवर्तन रैली में आज रैली स्थल का मुआयना करने कानपुर मण्डल के आईजी जकी अहमद पहुंचे। मौके पर पहुंचे आई जी ने एसएसपी, डीआईजी के साथ मिलकर पूरे रैली स्थल का जायजा लिया और ख़ामियों पर जमकर फटकार लगाई।
आईजी जकी अहमद ने पूरे मैदान के एक एक स्पाट का जायजा लिया। वहीं मीडिया से बात करते हुये उन्होंने बताया कि 19 को प्रधानमंत्री का कार्यक्रम है। सुरक्षा के नजरिये से आज निरीक्षण किया गया है। उन्होंने कहा कि यहां पर हेलीपैड कैसे बनेगा और कैसे कैसे होते हुये प्रधानमंत्री मंच तक पहुंचेंगे इसके बारे में पूरी जानकारी की गयी है। मंच के पीछे जो झाडियां हैं उसको लेकर व्यू कटर का प्रयोग किया जायेगा। जहां जहां पर सुरक्षा की ज्यादा जरूरत है वहां पर ज्यादा फोर्स लगायी जायेगी।