कानपुर - शौच को गए युवक की नाले में गिरने से हुयी मौत
कानपुर 07 दिसंबर 2016 (मोहित गुप्ता). नौबस्ता में मंगलवार को तड़के शौच को गए युवक को मिर्गी का दौरा आने से पास के नाले में गिरने से उसकी मौत हो गई है। इसकी सूचना परिजनों को मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार नौबस्ता थाना क्षेत्र के कृष्णा बिहार निवासी बदलू के परिवार में पत्नी गंगा देवी एक बेटा ननकू (35) है। ननकू की पत्नी गीता देवी की बीमारी के चलते मौत हो चुकी है। ननके के तीन बच्चे विशाल(10), चांदनी(6), अनमोल(4) हैं। पिता बदलू ने बताया की ननके को मिर्गी का कई सालों से दौरा आ रहा है। रोज की तरह आज भी वो सुबह शौच के लिए घर के बगल में गया था, जहाँ उसे मिर्गी का दौरा पड़ गया और वो पास में खुले नाले में जा गिरा। जिससे ननके की मौत हो गई। ननके को नाले में गिरा देख पड़ोसियों में हड़कंप मच गया। पड़ोसियों ने इसकी सूचना परिजन को दी, जिससे परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार नौबस्ता थाना क्षेत्र के कृष्णा बिहार निवासी बदलू के परिवार में पत्नी गंगा देवी एक बेटा ननकू (35) है। ननकू की पत्नी गीता देवी की बीमारी के चलते मौत हो चुकी है। ननके के तीन बच्चे विशाल(10), चांदनी(6), अनमोल(4) हैं। पिता बदलू ने बताया की ननके को मिर्गी का कई सालों से दौरा आ रहा है। रोज की तरह आज भी वो सुबह शौच के लिए घर के बगल में गया था, जहाँ उसे मिर्गी का दौरा पड़ गया और वो पास में खुले नाले में जा गिरा। जिससे ननके की मौत हो गई। ननके को नाले में गिरा देख पड़ोसियों में हड़कंप मच गया। पड़ोसियों ने इसकी सूचना परिजन को दी, जिससे परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।