कानपुर - फैसल हयात बने आईरा के जिला प्रवक्ता, फुरकान और लक्ष्मी शंकर कार्यकारिणी सदस्य
कानपुर 10 दिसम्बर 2016 (मोहित गुप्ता). All India Reporter’s Association (AIRA Association) की कानपुर इकाई की एक आवश्यक बैठक आज गीतानगर में सम्पन्न हुयी। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री पुनीत निगम, राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री तारिक आजमी और प्रदेश महासचिव श्री अविनाश श्रीवास्तव जी की उपस्थिति में सम्पन्न हुई इस बैठक में फैसल हयात को जिला प्रवक्ता एवं लक्ष्मी शंकर यादव और फुरकान खान को कानपुर जिला कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया।
आइरा के चेयरमैन श्री तारिक जकी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री फरीद कादरी ने फोन पर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी। आईरा के पदाधिकारियों ने आशा जताई की नवनिर्वाचित पदाधिकारी कानपुर जिले में AIRA की मजबूत टीम गठित करने और पत्रकारों की समस्या के तत्काल निवारण हेतु सदैव प्रयासरत रहेंगे। क्योंकि आईरा से जुडे पत्रकार कलम से ही नहीं कर्म से भी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हैं।
पीएनएन 24 के पूर्व पत्रकार राजेन्द्र केसरवानी के ऊपर लगे नैतिकता हनन, झूठी सूचना देने, संस्था को गुमराह करने और वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ अभद्रता करने के आरोपों को जांच के दौरान सही पाया गया। इनको PNN 24 न्यूज से निकाला जा चुका है। इन सब कारणों से आज हुयी आईरा की मासिक बैठक में संस्था के हित में कडा फैसला लेते हुये सर्वसम्मति से श्री केसरवानी को तत्काल प्रभाव से संस्था से निष्कासित कर दिया गया .
आज की बैठक में गोपाल गुप्ता, नीरज तिवारी, महेश प्रताप सिंह, अमित राजपूत, आशीष त्रिपाठी, पप्पू यादव, फैसल हयात, संजय शर्मा, फुरकान खान, दिग्विजय सिंह, आलोक जादौन, प्रदीप श्रीवास्तव, मोहम्मद इरफान, लक्ष्मी शंकर यादव, मोहम्मद शरीफ, निजामुद्दीन, मोहम्मद मोमिन, स्वप्निल तिवारी, डा. एस.के.वर्मा, घ्रुव ओमर, राज किशोर गुप्ता, कुणाल सिंह, मंयक यादव, सूरज वर्मा, राजू सचान, दीपक शर्मा, सिद्धार्थ ओमर, अमित तिवारी आदि लोग मौजूद थे।