कानपुर - तीन दिवसीय स्काउट एवं गाइड जनपदीय प्रतियोगिता प्रारम्भ
कानपुर 26 दिसम्बर 2016. बृजेन्द्र स्वरूप पार्क में आज तीन दिवसीय स्काउट एवं गाइड जनपदीय
रैली एवं प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ। स्काउट एवं गाइड के सहायक प्रादेशिक मुख्यालय आयुक्त
वेदानन्द त्रिपाठी ने मां सरस्वती की फोटो के समक्ष दीप प्रज्जवलन व
माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मुख्य अतिथि का स्वागत स्काउट एवं गाइड बच्चाें द्वारा कलर
पार्टी एवं बैण्ड की धुन के साथ किया गया।
मुख्य अतिथि ने कहा
कि बच्चों को समाज एवं देश के प्रति कर्तव्य व परोपकार की भावना से कार्य करना
चाहिये व स्काउटिंग एक ऐसी संस्था है जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बच्चों में
सेवा की भावना तथा आपस में मिल-जुल कर रहना सिखाती है। रैली के प्रथम दिन
नगर माध्यमिक, तहसील एवं बेसिक विद्यालयों के बीच कलर पार्टी, वर्दी एवं
मार्च पास्ट की प्रतियोगिता निर्णायकों द्वारा सम्पन्न कराई गयी। इस अवसर पर
एस.एन चौरसिया, अमरीश कमार यादव, परमानन्द शुक्ला, मिथिलेश पाण्डेय, शिव
प्रसाद अवस्थी, त्रिवेन्द्र कुमार, शशि कुमार शर्मा, आनन्द शुक्ला, अभिषेक
बाजपेयी आदि मौजूद रहे।