कानपुर - IMA ग्रामीणों के लिए लगायेगा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर
कानपुर 17 दिसम्बर 2016 (हरि ओम गुप्ता). इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा रविवार 18 दिसम्बर को आओ गांव चलें प्रोजेक्ट के
अंतर्गत चौबेपुर ब्लाक के ख्वाजगीपुर ग्राम में निशुल्क
स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श शिविर लगाया जायेगा। स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम के
सम्बन्ध में आज हुयी प्रेस वार्ता में IMA अध्यक्ष डा0 प्रवीन कटियार ने यह जानकारी दी।
डा0 प्रवीन कटियार ने बताया कि प्रथम
स्वास्थ्य शिविर 18 दिसम्बर रविवार को चौबेपुर ब्लाक के क्षवाजगीपुर ग्राम
में भू कैलाश आरम में आयोजित किया जा रहा है जिसमें इनर व्हील क्लब वेस्ट,
स्वस्थ समाज समिति, एकल अभियान, भारत लोक शिक्षा परिषद एवं फुटकर दवा
व्यापार मण्डल भी अपना सहयोग कर रहे हैं। बताया गया कि इस प्रोजेक्ट के तहत
ग्रामीण क्षेत्रों में आईएमए द्वारा स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराने का
प्रयास किया जा रहा है। जिसके लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, परीक्षण एवं
परामर्श शिविर तथा जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। डा0 कटियार ने बताया कि इस
शिविर में स्टेट बैंक आफ इण्डिया द्वारा डिजिटल उत्पादों, कैशलेस भुगतान के
सम्बन्ध में भी ग्रामीणों को विस्तृत जानकारी दी जायेगी।
शिविर में डा0
वीके कपूर, डा0 एएस प्रसाद, डा0 अवध दुबे, डा0 एसी अग्रवाल, डा0 प्रकाश
खत्री, डा0 केएस गुप्ता, डा0 गौरव दुबे, सर्जन डा0 यूसी सिन्हा सहित अन्य
विशेषज्ञ डाक्टर मौजूद रहेंगे। डा0 प्रसाद ने बताया कि इस शिविर में
ग्रामीणों के लिए चौपाल भी आयोजित की जा रही है जिसमें डा0 अवध दुबे, डा0
ए.एस प्रसाद, डा0 अनुराधा व ऊषा अग्रवाल ग्रामीणों की समस्याओं के सम्बन्ध
में पूछे गये प्रश्नों का उत्तर देंगे।