अल्हागंज - खाना बनाते अचानक लगी आग में नकदी घरेलू सामान जला,एक झुलसा
अल्हागंज 13 जनवरी 2017. कस्बे के मोहल्ला बगिया प्रथम में खाना बनाते समय अचानक लगी आग में करीब पाँच हजार की नकदी, घरेलू सामान तथा छप्पर आदि जल गऐ। आग बुझाने के प्रयास में एक व्यक्ति भी झुलस गया। इस अग्निकांड कि सूचना स्थानीय निवासियों द्वारा राजस्व विभाग तथा पुलिस को दे दी गई है।
प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार मोहल्ला बगिया निवासी रामनिवास के घर में महिलाऐं शाम के करीब नौ बजे खाना बना रही थीं, इसी दौरान सब्ज़ी में मसाला डालते समय आग से अचानक सब्ज़ी सहित पूरी कढाई जलने लगी। आग ने घर में पड़े छप्पर को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिससे पूरे घर में लपटे उठने लगीं। छप्पर से निकली चिंगारी से पडोस के प्रेमपाल के घर में पड़ा छप्पर भी जलने लगा। आसपास के लोग जब तक आग पर पानी डालकर आग पर क़ाबू पाते इससे पहले ही रामनिवास के घर में रखी दो हजार कि नकदी, घरेलू सामान बिस्तर, कपड़े, अनाज, छप्पर आदि जल गया। आग बुझाने के प्रयास में राम निवास भी झुलस गया। इसी प्रकार पडोसी प्रेमपाल के घर में रखी तीन हजार की नकदी, घरेलू सामान, बिस्तर, अनाज, कपड़े एवं छप्पर आदि जल गया। मोहल्ले में देर रात तक अफरातफरी मची रही। इस अग्निकांड कि सूचना राजस्व विभाग तथा पुलिस को दे दी गई है।