अल्हागंज - अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री पकडी, दो गिरफ्तार
अल्हागंज 13 जनवरी 2017. कस्बे में बृहस्पतिवार की रात पुलिस ने एक मकान पर छापा मारकर वहाँ से अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है। मौके से बने अध बने तमंचे बरामद करके दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।
सीओ जलालाबाद सुमित शुक्ला ने बताया की कस्बे के मोहल्ला बगिया निवासी सन्तोष शर्मा अपने घर में ही तमंचे बनाकर लोगों को बेचा करता था। जिसकी कीमत दो से लेकर ढाई हजार रुपये तक की बताई जाती है। जिसकी सूचना पुलिस को भी प्राप्त हुई। जिसकी गुप्त रुप से जाँच कराने पर मामला सच पाया गया। इसी के आधार पर बृहस्पतिवार की रात में एसओ आशुतोष सिंह व कस्बा इंचार्ज सब इंस्पेक्टर राकेश सिंह, मोहर सिंह, सिपाही प्रशांत कुमार तथा कौशिक आदि ने एक दम सन्तोष के मकान को चारों तरफ़ से घेर लिया। मकान का मुख्य दरवाज़ा न खुलने पर पुलिस फोर्स दूसरे रास्ते से मकान की छत पर पहुँच कर नीचे उतरा और मकान का दरवाज़ा खोल कर बाक़ी फोर्स को भी अन्दर बुला लिया। पुलिस ने मकान से सन्तोष शर्मा तथा उसके दामाद सुनील शर्मा निवासी ग्राम मधटई मेरापुर कोतवाली फतेहगढ को मौके पर गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर दो पूरे बने तथा तीन अध बने तमंचे तथा औज़ार, ब्लोअर तथा कुछ नाल बरामद की है। पुलिस ने दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।