पत्नी के ट्रांसफर के लिए किया ट्वीट, सुषमा को आया गुस्सा
नई दिल्ली, 09 जनवरी 2017. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को
अगर कोई शख्स ट्वीट करके मदद की गुहार लगाता है तो वह लोगों की मदद करने की
कोशिश करती हैं। कई बार तो देखने में आया है कि दूसरे विभागों की शिकायतें
भी उनके पास आती रहती हैं और वह अपने ही अंदाज में उन्हें टाल देती है। लेकिन
आईटी कंपनी में काम करने वाले एक शख्स को विदेश मंत्री को ट्वीट करना महंगा
पड़ा।
असल में पुणे स्थित आईटी कंपनी में काम करने वाले स्मित राज ने
ट्वीट कर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से कहा कि उनकी पत्नी झांसी में है। वह
सारे तरीके अपना चुके हैं लेकिन उनका ट्रांसफर नहीं हो पा रहा है। स्मित
ने कहा कि क्या आप हमारा वनवास खत्म करने में मदद करेंगी। मेरी पत्नी रेलवे
में काम करती है और झांसी में तैनात है और मैं पुणे में काम करता हूं। हम
करीब एक साल से दूर रह रहे हैं। इसके जवाब में सुषमा स्वराज ने लिखा कि अगर
तुम या तुम्हारी पत्नी मेरे मंत्रालय में काम कर रहे होते तो इस तरह ट्वीटर
पर ट्रांसफर की अर्जी देने के लिए सस्पेंड कर देती। सुषमा स्वराज ने यह
ट्वीट रेल मंत्री सुरेश प्रभु को फॉरवर्ड कर दिया। इसके जवाब में सुरेश
प्रभु ने लिखा, यह मामला मेरी जानकारी में लाने के लिए धन्यवाद। मैं
ट्रांसफर का काम नहीं देखता हूं और यह काम रेलवे बोर्ड के पास है। मैं
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन से कहूंगा कि वह इस मामले में नियम के मुताबिक
कार्रवाई करे।
(IMNB)