खौफनाकः- अमेठी में एक ही परिवार के 11 लोगों की गला रेतकर हत्या
अमेठी 04 जनवरी 2017 (IMNB)। अमेठी जिले के शुकुलबाजार थाना
क्षेत्र के महोना पश्चिम गांव में बीती रात एक ही परिवार के एक पुरुष, दो
महिला सहित 11 लोगों की गला रेतकर हत्या कर दी गयी। ग्रामीणों की सूचना पर
पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
घटना बीती रात महोना पश्चिम के
जमालुद्दीन के परिवार के साथ हुई। बुधवार की सुबह ग्रामीणों को एक ही
परिवार के 11 लोगों की हत्या किए जाने की जानकारी हुई। एक ही रात में इतनी
बड़ी वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। मरने वालों में 1 पुरुष, 2
महिलाएं और 8 बच्चे शामिल हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस को परिवार के मुखिया
जमालुद्दीन का शव घर के एक कमरे में फांसी से लटकता हुआ मिला। एसपी संतोष
कुमार सिंह सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गयी है।
हादसे की खबर मिलते ही अमेठी के डीएम और एसपी महोना गांव पहुंच गए हैं।
गांव में भीड़ जमा हो गई है और चारों ओर गम का माहौल है।