कानपुर - गोविन्द नगर में डम्पर की टक्कर से दो घायल
कानपुर 03 जनवरी 2017. गोविन्द नगर थाना क्षेत्र के गुजैनी फ्लाई ओवर पर ओवरटेक करने के चक्कर में अनियन्त्रित डम्पर ने एक कार में टक्कर मार दी। जिससे कार सवार तीन लोग घायल हो गए। मौके पर पहुँची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। डम्पर चालक डम्पर सहित फरार होने में सफल रहा।
पनकी निवासी अनिल वर्मा सीतापुर की बैंक में मैनेजर है। परिवार में पत्नी और बेटा अंशुल है। अंशुल के मुताबिक सोमवार सुबह दोस्त शशांक उसकी माँ उमा को लेकर श्याम नगर निजी काम से जा रहा था तभी गुजैनी फ्लाई ओवर के पास पीछे से आ रहे तेज रफ़्तार डम्पर ने ओवरटेक करने के चक्कर से कार में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही कार डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर से कार सवार सभी लोग घायल हो गए। टक्कर लगते देख डम्पर चालक डम्पर सहित फरार हो गया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायलों को मेडिकल के लिए भेजा। जहाँ उमा की हालात गंभीर बताई जा रही। पुलिस आरोपी डम्पर चालक की तलाश में जुटी है। गोविन्द नगर थाना प्रभारी ने बताया की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।