मानसिक रूप से परेशान वृद्धा ने समाप्त की जीवन लीला
कानपुर 03 जनवरी 2017. बर्रा थाना क्षेत्र के फतेपुर गाँव में एक वृद्धा ने जूट की रस्सी से फाँसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतका बीमारी के चलते पिछले 5 माह से मानसिक रूप से परेशान थी। जानकारी पा कर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बर्रा थाना क्षेत्र के फ़तेपुर गाँव निवासी चुन्नी देवी के परिवार में बेटा अनिल व एक बेटी सोनी है। पति रणधीर की कई साल पूर्व बीमारी से मौत हो चुकी है। बेटे अनिल के मुताबिक चुन्नी देवी बीमारी के चलते 5 माह से मानसिक रूप से परेशान थीं। मंगवार दोपहर आगे के कमरे में पंखे से जूट की रस्सी बांध, फाँसी के फंदे में लटक गई। पड़ोसियों के कई बार दरवाजा खटखटाने पर जब दरवाजा नहीं खुला तो घर के बगल की छत से नीचे जा जाकर देखा। तब तक चुन्नी ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।