Breaking News

कानपुर - पनकी पावर हाउस में मिला महिला का शव

कानपुर 17 जनवरी 2017 (महेश प्रताप सिंह). पनकी पावर हाउस स्थित कालोनी में मंगलवार को अधेड़ महिला का शव मिला। कालोनी में बदबू आने पर पड़ोसियों ने सिक्योरिटी गार्ड को सूचना दी। वह कमरे में गये तो बिस्तर पर महिला का शव पड़ा मिला।पनकी एसओ धर्मेद्र सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।


प्राप्त जानकारी के अनुसार गोंडा निवासी शकुंतला देवी (55) पावर हाउस महाप्रबंधक कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर कार्यरत थी। मंगलवार सुबह पुरानी कालोनी में बदबू उठने पर लोगों ने सिक्योरिटी गार्ड को सूचना दी। जब गार्ड कमरे में पहुंचे तो शकुंतला का शव बिस्तर पर पड़ा था जो देखने में तीन से चार दिन पुराना लग रहा था। सूचना पर पनकी पुलिस व फारेंसिक टीम मौके पर पहुंच कर घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किये। बताया जा रहा है कि महिला को पति की मौत के बाद मृतक आश्रित कोटे से नौकरी मिली थी। पनकी एसओ धर्मेद्र सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।