बहराइच - आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हुयी युवक की मौत
बहराइच 28 जनवरी 2017 (लोक नाथ त्रिवेदी). तेज बारिश और हवाओं के बीच शुक्रवार को
जरवलरोड थाना क्षेत्र के मीरगंज में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक गंभीर
रूप से झुलस गया।
परिवारीजन उसे इलाज के लिए सीएचसी ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित
कर दिया।
जानकारी के अनुसार दिन भर तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश के बीच गरज और चमक के साथ
गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में थाना क्षेत्र के मीरगंज निवासी अशफाक हैदर
(20) पुत्र आफताब हैदर आ गया। अशफाक घर के बाहर खड़ा था। गंभीरावस्था में
परिवारीजन उपचार के लिए उसे सीएचसी मुस्तफाबाद लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों
ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। गांव
में भी जिसे सूचना मिली वह सकते में आ गया।