सम्भल - आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से गुस्साये परिजनों ने किया थाने का घेराव
सम्भल 20 जनवरी 2017 (सुनील कुमार). युवती को लेकर भागे हयातनगर थाना क्षेत्र के मंजीत का शव मोतीनगर गांव के पास मिला था। मृतक के परिजनों ने तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी लेकिन पंद्रह
दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से गुस्साये परिजन
व ग्रामीणों ने आज थाने का घेराव किया और जम कर नारेबाजी की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हयातनगर थाना क्षेत्र के रसूलपुर धतरा गांव निवासी मंजीत दो जनवरी को गांव की युवती को लेकर भाग गया था। तीन जनवरी को सम्भल आदमपुर मार्ग पर मोतीनगर गांव के पास बने पेट्रोल पंप के निकट मंजीत का शव मिला था, राहगीरों की सूचना पर पुलिस शव को लेकर जिला अस्पताल पहुंची थी। इस मामले ने मृतक के परिजनों ने तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन पंद्रह दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर गुस्साये परिजन व ग्रामीण शुक्रवार को हयातनगर थाने पहुंचे। परिजनों ने थाने के गेट पर पुलिस पर आरोपियों से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन कर नारेबाजी की। इस दौरान महेंद्र, पप्पू, मुकेश, धर्मपाल, आशाराम, जयपाल, कमल, सुनील, नीतू, प्रीति, कमला देवी, रेशम, मीरा, सुदेश देवी आदि मौजूद रहे।