बहराइच - सोते समय दुकानदार पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर
बहराइच 28 जनवरी 2017 (लोक नाथ त्रिवेदी). हरदी थाना क्षेत्र के तिवारीपुरवा गांव में दुकान पर सोते समय एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया गया। घायल को जिला
चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। बेटे की
तहरीर पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुये जानलेवा हमले का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर
लिया है।
क्षेत्र के बहोरिकपुर के तिवारीपुरवा निवासी मंशाराम तिवारी (55) पुत्र
मालती प्रसाद तिवारी की गांव से करीब एक किलोमीटर दूर स्थित सोतिया भट्ठा
पर खाद, बीज, दवा की दुकान है। परिवारीजनों का कहना है कि रात के समय वह
वहीं पर रहते थे। घटना की रात भी वह दुकान के बरामदे में लेटे हुए थे। इस
दौरान धारदार हथियार से उनके ऊपर हमला कर दिया गया। चीख पुकार सुनकर
आसपास के लोग बचाव के लिए दौड़े तब तक हमलावर फरार हो गया। घायल को जिला
चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है| घायल के बेटे लोकनाथ तिवारी ने घटना
की तहरीर पुलिस को दी। थाना प्रभारी निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि
पीड़ित की तहरीर पर बहोरिकुपर के बाजपेईपुरवा निवासी छबीले पुत्र बसावनलाल
के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया गया है और हत्या में प्रयुक्त
हथियार भी बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।