Breaking News

कानपुर :- अनियंत्रित डम्फर की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्री की मौत

कानपुर 29 जनवरी 2017 (महेश प्रताप सिंह). बिधनू थाना क्षेत्र में अनियंत्रित डम्फर ने सत्संग सुनने जा रहे पिता व बेटी को टक्कर मार दी । जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई। वहीं ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची बिधनू पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।



बिधनू थाना क्षेत्र के बिनगंवा में नौबस्ता हंसपुरम निवासी रामकरन (42) अपनी बेटी खुशबू (18) के साथ बिनगवां स्थित महर्षि विद्या मन्दिर स्कूल के पास हो रहे सत्संग में जा रहे थे। जैसे ही वो बाइक से बिनगवां के नजदीक पहुंचे तभी पीछे से आ रहे अनियंत्रित डम्फर ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार पिता पुत्री डम्फर के पहिये के नीचे आ गये। दोनों की मौत की खबर सुनकर घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची बिधनू पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।