कानपुर - नामांकन के अंतिम दौर में कई दलों के प्रत्याशियों ने कराया नामांकन
कानपुर 30 जनवरी 2017 (पप्पू यादव). विधानसभा चुनाव नामांकन का अंतिम दौर शुरू हो चुका है और
सोमवार को कई पार्टियों के प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कराया। बडे नामों में आज भारतीय जनता पार्टी के सतीश महाना तथा
समाजवादी पार्टी से महाराजपुर विधानसभा प्रत्यार्शी अरूणा तोमर ने अपना
नामांकन कराया.
सबसे पहले
नामांकन कराने वालों में कैंट विधानसभा क्षेत्र से दानिश अली ने पीस पार्टी से अपना
नामांकन कराया, रामकरण सिंह एडवोकेट ने भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से किदवई
नगर विधानसभा के लिए, अवधेश गुप्ता महराजपुर विधानसभा से, बहुजन समाज
पार्टी के लिए गोविन्द नगर विधानसभा से निर्मल तिवारी ने अपना नामांकन
कराया। वहीं भारतीय जनता पार्टी बिल्हौर विधानसभा सीट के प्रत्यार्शी के
रूप में पहुंचे भगवती प्रसाद ने नामांकन दाखिल किया। कांग्रेस से अम्बुज
शुक्ला ने गोविन्द नगर विधानसभा के लिए, बीएसपी कैंट से नसीम अहमद ने,
गोविन्द नगर विधानसभा सेेे अखिल भारतीय अशोक सेना से देवेन्द्र कुमार शर्मा
ने नामांकन कराया। बडे नामों में भारतीय जनता पार्टी के सतीश महाना तथा
समाजवादी पार्टी से महाराजपुर विधानसभा प्रत्यार्शी अरूणा तोमर ने भी अपना
नामांकन कराया। आईएमएम से रबिउल्लाह ने नामांकन कराया।