कानपुर - अनियंत्रित कार ने दो लोगों को मारी टक्कर
कानपुर 21 जनवरी 2017. बर्रा थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित कार ने आज एक युवक को टक्कर मार दी। घायल युवक के भाई ने जब इसका विरोध किया तो कार सवार दबंग ने उसकी जमकर धुनाई कर दी। दर्जनों की संख्या में स्थानीय लोग मात्र तमाशबीन बने रहे। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायल को मेडिकल के लिए भेजा।
दामोदर नगर निवासी वीरेंद्र सिंह अपने छोटे भाई अरविन्द के साथ पैदल बर्रा बाई पास की तरफ जा रहे थे। इस बीच गोविन्द नगर निवासी एच.पी लम्बा गोविन्द नगर से बर्रा बाईपास की तरफ अपनी स्विफ्ट डिजायर कार से जा रहे थे। अचानक उनकी कार अनियन्त्रित हो गयी और छात्रा दिव्यांशी टक्कर मारते हुये वहां से जा रहे अरविन्द को टक्कर मार दी। अरविन्द के भाई वीरेंद्र के मुताबिक जब उसने कार सवार से इसका विरोध जताया तो दबंग कार सवार ने वीरेन्द्र को पीटना शुरू कर दिया। तमाशबीन बने स्थानीय लोग भी दबंग के आगे घुटने टेकते नजर आये, किसी की हिम्मत नहीं हुई की वीरेंद्र व उसके भाई अरविन्द को बचा सके। सूचना पर पहुँचे एस.पी साउथ राकेश जौली ने घायल को मेडिकल के लिए भेजा। उन्होंने खुलासा टीवी को बताया की मेडिकल व तहरीर के आधार पर दोषी के खिलाफ कार्यवाही होगी।