Breaking News

कानपुर - पनकी इंडस्ट्रियल एरिया में बंधक बनाकर ढाई लाख की लूट

कानपुर 24 जनवरी 2017 (महेश प्रताप सिंह). बीती रात बेखौफ चोरों ने इंडस्ट्रियल एरिया के इस्पात नगर में फैक्ट्री के शटर तोड़कर वहां रखी नगदी लूट ली और फरार हो गये। फैक्ट्री मालिक रवि वाधवानी ने तत्‍काल घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।


पनकी थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया के इस्पात नगर E-147 में रवि बादवानी की प्लास्टिक प्रिंटिंग की फैक्ट्री है। फैक्ट्री के मजदूर ओमप्रकाश व शिवम ने खुलासा टीवी को बताया कि बीती रात चोरों ने रात का अंधेरा पाकर फैक्ट्री का शटर काटा और सात से आठ बदमाशों ने स्टाफ को बंधक बनाकर फैक्ट्री के ऑफिस में रखी डेढ़ लाख रुपये की रेजगारी और एक लाख रुपये के नोट लूट ले गये। उनकी यह सारी करतूत फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बदमाश बोरियों में रेजगारी भर कर मजदूरों की साइकिलों पर रखकर भाग निकले। जब इसकी सूचना फैक्ट्री मालिक रवि वाधवानी को मिली तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची डायल 100 नंबर पुलिस खबर लिखे जाने तक छानबीन में जुटी है।