कानपुर - पनकी में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
कानपुर 26 जनवरी 2017 (महेश प्रताप सिंह). पनकी पावर हाउस सीआईएसएफ ग्राउंड में 68वां गणतंत्र दिवस समारोह आज धूमधाम से मनाया गया। CISF ग्राउंड में पनकी पावर हाउस के महाप्रबंधक हिरामन प्रसाद सिंह ने ध्वजारोहण किया एवं उप कमाण्डेन्ट अरविन्द कुमार सिंह के सफल संयोजन में औ.सु.ब इकाई पी.टी.पी.एस पनकी के जवानों के द्वारा सलामी दी गयी।
CISF ग्राउंड में जवानों और बच्चों की प्लाटून मार्च पास्ट करते हुए सैल्यूटिंग मंच से होकर गुजरी। कार्यक्रम की शुरूआत राष्ट्रीय गीत से की गई। महाप्रबंधक ने गुब्बारे और कबूतरों को उड़ाया। इसके बाद विधुत परिषद इण्टर कालेज के छात्राओं ने मनमोहक झांकिया व गान प्रस्तुत करके दर्शकों को ताली बजाने के लिये मजबूर कर दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक कमाण्डेन्ट बीपी यादव, सहायक कमाण्डेन्ट रतन सिंह, इन्स्पेक्टर ए.सी मिश्रा और सीआईएसएफ के अधिकारीगणों का योगदान सराहनीय रहा।