कानपुर - केशव नगर में छात्रा के साथ मोबाइल लूट का प्रयास, साहसी छात्रा ने एक लुटेरे को धर दबोचा
कानपुर 16 जनवरी 2017. किदवई नगर थाना क्षेत्र में कोचिंग से घर लौट रही छात्रा के साथ बेख़ौफ़ लुटेरों ने मोबाइल लूट का प्रयास किया। साहसी छात्रा ने लुटेरों से मोर्चा लेते हुए एक लुटेरे को पकड़ लिया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया और थाने पूछताछ के लिए ले गए।
मूल रूप से हमीरपुर निवासी किसान प्रेमशवरी प्रसाद का बेटा आकाश एवं बेटी अंजली कानपुर के केशव नगर में रहकर पढ़ाई करते हैं। अंजली कॉम्पटीशन की कोचिंग कर रही है। अंजली के मुताबिक किदवई नगर से कोचिंग पढ़ कर पैदल ही घर केशव नगर फोन में बात करती हुई जा रही थी, तभी काली अपाचे पर सवार दो लुटेरों ने छात्रा को चांटा मरते हुए मोबाइल छीनने का प्रयास किया। साहसी छात्रा ने लुटेरों से मोर्चा लेते हुए एक लुटेरे को धर दबोचा जबकि दूसरा लुटेरा अपाचे छोड़ कर भाग निकला। शोर मचाने पर राहगीरों ने लुटेरे की जमकर धुनाई कर दी। वहीं सूचना पर पहुँची पुलिस ने लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया और थाने पूछताछ के लिए ले गए। इंस्पेक्टर किदवई नगर ने खुलासा टीवी को बताया की तहरीर के आधार पर कार्यवाही होगी।