आर्मी क्लब शाहजहाँपुर वालीबाल टीम ने जीती शील्ड, वीनू रहे मैन आॅफ द सीरीज
अल्हागंज 09 जनवरी 2017. कस्बे के नखासा फील्ड में पहली बार मरहूम यूसूफ खां मेमोरियल वालीबाल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में शाहजहाँपुर आर्मी क्लब ए वालीबाल टीम ने अपने उत्कृष्ट खेल की बदोलत रेडरोज क्लब काँट कि टीम को 3-0 से हराकर सीट पर कब्ज़ा कर लिया। विजेता टीम के आॅलराउन्डर खिलाड़ी वीनू को मेन आॅफ द सीरीज तथा राहिल खिलाड़ी को मेन आॅफ द मैच घोषित किया गया।
दोनों टीमों के मध्य हुऐ फाइनल मैच में शाहजहाँपुर आर्मी क्लब ए टीम ने अपनी सर्विस, अटैक, डिफैंस और प्लेसमेन्ट की बदौलत रेडरोज क्लब काॅट को मैच के शुरु से लेकर अंत तक अपने दबाव में रख्खा। जिसकी बदौलत उसने तीनों मैच में बड़े अन्तर से हराया। वहीं इसी टीम के आॅल राउन्डर खिलाड़ी वीनू ने दर्शकों कि वाह वाही लूटी। इस टूर्नामेंट में राजेपुर राठौरी, जरियनपुर, अल्हागंज ए तथा अल्हागंज बी, आर्मी क्लब शाहजहाँपुर ए तथा शाहजहाँपुर बी, रेडरोज काँट तथा फतेहगड तथा कलान कि टीमों ने भाग लिया।
इसके पूर्व वालीबाल टूर्नामेंट का उदघाटन पूर्व विधायक शरदवीर सिंह चौहान ने किया। श्री चौहान ने सभी खिलाड़ियों से पर्चे प्राप्त कर उन्हें शुभकामनाएँ दीं। एसबीआई कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य राधेश्याम यादव ने विजेता तथा उपविजेता टीमों को शील्ड प्रदान कीं तथा मैन आॅफ द सीरीज और मैन आॅफ द मैच खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार दिए। टूर्नामेंट के संयोजक शमसुल हक तथा अब्दुल लतीफ के साथ ही कमेंट्रेटर अजय सिंह तथा अन्य सहयोगियों मे अब्दुल अजीज, शमशुल वारसी, गुलफाम अहमद, गोल्डी, सोल्डी, जग्गू आदि लोगों ने सभी टीमों के खिलाडियों का आभार व्यक्त किया।