पत्रकार उत्पीड़न के प्रकरण में प्रेस काउन्सिल हुआ सख्त, दिये शिकायत दर्ज करने के आदेश
कानपुर 16 जनवरी 2017. जूही थाना क्षेत्र में पिछले वर्ष अप्रैल माह में श्रमजीवी पत्रकार के उत्पीड़न के मामले में प्रेस काउन्सिल ने सख्त तेवर दिखाते हुये तत्काल एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिये हैं। इससे पूर्व 9 जनवरी को मामले की सुनवाई करते हुये प्रेस काउन्सिल ने पीडित पत्रकार के पक्ष को विस्तार पूर्वक सुना और पूरी मदद का आश्वासन दिया।
बताते चलें कि शहर दायरा न्यूज के पत्रकार पप्पू यादव के ऊपर देह व्यापार के आरोपियों द्वारा हमला करने के मामले में स्थानीय जूही थाने की पुलिस ने उल्टा पीडित पत्रकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। पत्रकार हितों के लिये निरन्तर संघर्षशील संस्था आल इण्डियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन (आईरा) के सहयोग से मामला प्रेस काउन्सिल के संज्ञान में आने पर प्रेस काउन्सिल ने सख्ती दिखाते हुये कानपुर एसएसपी को नोटिस भेज कर रिपोर्ट तलब की थी। इसके बाद बीती 9 जनवरी को मामले की सुनवाई करते हुये प्रेस काउन्सिल ने पीडित पत्रकार के पक्ष को विस्तार पूर्वक सुना और कानपुर पुलिस को पीडित पत्रकार की शिकायत दर्ज करने के आदेश जारी किये हैं।