कानपुर - आईरा ने पनकी मंदिर में चाय वितरित कर मनाया नया साल
कानपुर 01 जनवरी 2017 (मोहित गुप्ता). दोस्तों के साथ पार्टी करके तो नया साल सभी मनाते हैं पर आईरा एसोसिएशन (आल इण्डियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन) से जुडे पत्रकारों ने आज पनकी मंदिर में गरीबों को चाय वितरित करके नया साल मनाया। कार्यक्रम का उद्घाटन संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पुनीत निगम ने चाय का पहला प्याला एक बच्चे को पिला कर किया.
आईरा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री योगेन्द्र अग्निहोत्री, मण्डल महामंत्री उमेश शर्मा, मण्डल उपाध्यक्ष गोपाल गुप्ता, मण्डल मंत्री महेश प्रताप सिंह, जिला अध्यक्ष आशीष त्रिपाठी, जिला महामंत्री मोहम्मद नदीम आदि वक्ताओं ने इस अवसर पर कहा कि नये साल में आईरा का प्रयास रहेगा कि किसी भी प्रकार से किसी पत्रकार का उत्पीड़न न होने पाये और इस हेतु संगठन सभी आवश्यक कार्य करने को तैयार है. वक्ताओं ने बताया कि आगामी 5 मार्च को आईरा का द्वितीय स्थापना दिवस धूमधाम से मनाये जाने के लिये सभी सदस्य अभी से तैयारी प्रारम्भ कर चुके हैं .कार्यक्रम का संयोजन गोपाल गुप्ता, महेश प्रताप सिंह और अमित राजपूत द्वारा किया गया था. स्थानीय पनकी थाने के थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह, पनकी चौकी इन्चार्ज अमरेन्द्र बहादुर सिंह और समस्त थाना स्टाफ का सहयोग विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से आशीष त्रिपाठी, पप्पू यादव, अनूप कुमार, लक्ष्मी शंकर यादव, सुशील कुमार निगम, फैसल हयात, प्रशान्त दीक्षित, राहुल रावत, आकाश रावत, संजीव कुमार, अमित राजपूत, संजीव, आनन्द बाबा, अमित तिवारी, मयंक यादव, इब्राहीम खान, मो. शोयेब, सिद्धार्थ, के.सी दीक्षित, निजामुद्दीन, महेश प्रताप सिंह, आशू खान, कुणाल सिंह, अमित कुमार, राहुल कुमार, संकल्प सिंह, मनीष गुप्ता, नीरज शर्मा, अमित वर्मा, उमेश शर्मा, आशीष अवस्थी, संजय शर्मा, मो. शरीफ, चांद खान, श्याम कुमार शुक्ला, योगेन्द्र अग्निहोत्री, मो.नदीम, शिवमंगल शुक्ला, सौरभ गुप्ता, दिग्विजय सिंह, गोपाल गुप्ता, सीनू, दीपक शर्मा, सयैद आरिफ आदि पत्रकार बन्धु मौजूद रहे .