कानपुर - पूर्व सांसद की भतीजी के साथ लूट
कानपुर 04 जनवरी 2017. किदवई नगर में बेख़ौफ़ लुटेरों ने दिन दहाड़े ही कांग्रेस के पूर्व सांसद की भतीजी को अपना शिकार बना लिया। लुटेरे पुलिस को पुलिस को मुँह चिढाते हुए भाग निकले। मौके पर पहुँची पुलिस छानबीन में जुटी है। इंस्पेक्टर नौबस्ता आशीष कुमार पाण्डेय ने बताया की तहरीर लेकर मामले की जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार किदवई नगर थाना क्षेत्र के सफ़ेद कॉलोनी निवासी रमेश चंद्र पीएसी कोलकाता में तैनात है। पत्नी अनामिका पाल प्राथमिक विद्यालय में प्राचार्य है। अनामिका कांग्रेस के पूर्व सांसद राजाराम पाल की भतीजी है। अनामिका के मुताबिक सुबह घर से पैदल ही माती स्कूल जाने के लिए गौशाला चौराहे पर टैम्पो पकड़ने जा रही थी। तभी निराला नगर की तरफ से आ रहे नकाबपोश पल्सर सवार बेख़ौफ़ लुटेरों ने साई मंदिर के पास स्टेट बैंक एटीएम के सामने अनामिका का पर्स छीन धक्का देकर भाग निकले। अनामिका ने जब शोर मचाया तो भीड़ जुटने लगी। लेकिन नकाबपोश लुटेरे भाग निकले। सूचना पर पहुँची पुलिस छानबीन में जुटी है। इंस्पेक्टर नौबस्ता आशीष कुमार पाण्डेय ने बताया की तहरीर लेकर मामले की जांच की जा रही है।