पद्मिनी पदमा जन कल्याण समिति ने लगवाया नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर
कानपुर 10 फरवरी 2017 (पप्पू यादव). पद्मिनी पदमा जन कल्याण समिति के तत्वाधान में आज नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर एवं मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजन मार्बल मार्केट किदवई नगर में किया गया। सुबह 10 बजे जवाहर लाल रोहतगी नेत्र चिकित्सालय के डाक्टरों की टीम ने मरीजों की आंखों की जांच की। साथ ही ब्लड प्रेशर और
डाइबिटीज की वजह से होने वाले नेत्र रोगों की जांच भी की गयी।
शिविर का आयोजन करवाने वाली समाजसेविका पदमा शर्मा ने बताया कि इस शिविर में गरीब मरीजों हेतु नि:शुल्क मोतियाबिन्द आपरेशन की व्यवस्था की गयी थी. यह आपरेशन आधुनिक फैको विधि से किया जायेगा। आपरेशन डा. जवाहर लाल रोहतगी नेत्र चिकित्सालय कानपुर में किये जायेंगे। मरीजों को अस्पताल तक ले जाने और लाने की भी व्यवस्था निशुल्क की गयी थी। प्रमुख रूप से डा आलोक तिवारी, डा रवि शंकर शुक्ला, डा शशिकान्त मिश्रा, मनोज शर्मा, अरविन्द श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे.