कानपुर - पनकी में आयोजित हुआ मां सरस्वती पूजन एवं बसंतोत्सव समारोह
कानपुर 1 फरवरी 2017 (महेश प्रताप सिंह). बसंत पंचमी के अवसर पर आज श्री हनुमान पार्क विकास समिति के तत्वाधान में सी ब्लाक पनकी स्थित हनुमान पार्क में क्षेत्रीय विधायक सत्यदेव पचौरी एवं क्षेत्र के पार्षद विनय अग्रवाल की उपस्थिति में दशम मां सरस्वती पूजन एवं बसंतोत्सव समारोह संपन्न हुआ।
समिति के महामंत्री प्रेम कुमार दिवेदी ने बताया कि पूजा अर्चना के बाद विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेल कूद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र की महिलाओं एवं बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए वरिष्ठ साहित्यकार अमरीक सिंह (दीप) ने वर्तमान समय में ऐसे आयोजनों की प्रासंगिकता पर बल देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सेतु का कार्य करते हुए हमें एक दूसरे से जोड़ते हैं।
समिति के अध्यक्ष धनंजय सिंह ने आयोजन को सफल बनाने के लिये समिति के महामंत्री प्रेम कुमार दिवेदी, उपाध्यक्ष सुनील सिंह, मुकुल तिवारी, बलराम यादव एवं मुख्य संरक्षक डाक्टर राजेन्द्र दीक्षित के प्रति आभार व्यक्त किया और साथ ही बसंत पंचमी के अवसर पर उपस्थित लोगों को बधाई दी।