Breaking News

अल्हागंज - कार की टक्कर से बाइक चालक मरा, एक घायल

अल्हागंज 2 फ़रवरी 2017. क्षेत्र के गांव मनिहार के सामने हाईवे पर कार की टक्कर से आज एक बाइक चालक की मौत हो गई। जबकि उसका साथी गम्भीर रुप से घायल हो गया। घायल को चिकित्सा के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने चालक सहित कार को पकड़ लिया है।


प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार गांव मनिहार निवासी नीरज कुमार पुत्र केशन के यहां पुत्र का जन्म हुआ था, जिसके नामकरण संस्कार के लिए उसका छोटा भाई कल्लू (19 वर्ष) अपने दोस्त छोटेलाल पुत्र रामवीर 20 वर्ष निवासी मनिहार अपनी बाइक पर सवार होकर पडोस के गांव से पुरोहित को बुलाने गया था। गांव वापस आते समय अल्हागंज से आ रही कार ने सामने से टक्कर मार दी, जिससे चालक कल्लू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सह सवार छोटे गम्भीर रुप से घायल हो गया। उसे इलाज के वास्ते सरकारी अस्पताल भेजा गया। दुर्घटना की सूचना पाकर पुलिस ने चालक सहित कार को पकड़ लिया। घटना की तहरीर मृतक के परिजन के द्वारा पुलिस को दे दी गई है।