महिला कोटेदार ने स्थानीय युवक पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया
अल्हागंज 22 फ़रवरी 2017. क्षेत्र की ग्राम पंचायत बेलाखेडा महिला कोटेदार ने एक युवक पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। महिला कोटेदार ने थानाध्यक्ष अल्हागंज को फर्जी शिकायत व ब्लेकमेल करने वाले युवक के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए तहरीर भी दी है।
महिला कोटेदार रामकुमारी पत्नी कुलवीर यादव ने जिलाधिकारी को भेजे गऐ शिकायत पत्र में बताया कि ग्राम कुडरी निवासी एक युवक ने होली के खर्चे के नाम पर पाँच हजार रुपये उनसे माँगे थे रुपये देने की असमर्थता व्यक्ति करने पर उसने अधिकारियों को कोटा की राशन सामग्री न वितरण करने की झूठी शिकायत करने की धमकी भी दी थी। बाद में युवक ने ग्राम प्रधान जसवन्त सिंह तथा कुछ दो तीन महिलाओं के नाम से एसडीएम जलालाबाद को झूठी शिकायत कर दी। इस सम्बन्ध में ग्राम प्रधान जसवन्त सिंह ने बताया कि महिला कोटेदार के खिलाफ़ उनके नाम से की गई शिकायत पूर्णतः फर्जी है। उन्होंने कोई भी शिकायत एसडीएम से नहीं की है। महिला कोटेदार ने थानाध्यक्ष अल्हागंज को फर्जी शिकायत व ब्लैकमेल करने वाले युवक के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए तहरीर भी दी है।