प्रत्याशी चुनाव व्ययों से सम्बन्धित रजिस्टरों का निरीक्षण व्यय प्रेक्षक से कराये - डीएम
शाहजहाँपुर 03 फरवरी 2017. भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देश के क्रम में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 का चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों द्वारा चुनाव प्रचार में किये जा रहे व्ययों के लेखा जोखा सम्बन्धी समस्त प्रत्याशियों का प्रशिक्षण आज विकास भवन सभा कक्ष में प्रभारी अधिकारी, व्यय अनुवीक्षण समिति द्वारा दिया गया। चुनाव में कुल 28 लाख रूपये तक ही व्यय करने का नियम है।
उक्त प्रशिक्षण में वरिष्ठ कोषाधिकारी विशम्भर बाबू सहित सहायक व्यय प्रेक्षकों ने व्ययों के मदों एवं खर्च के विषय में जानकारी दी। उक्त अवसर पर बताया गया कि प्रत्येक प्रत्याशी अपने अपने चुनाव में कुल 28 लाख रूपये तक ही व्यय कर सकता है। जिसमें उनके समस्त खर्चे सम्मिलित होगें। उन्होंने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी कर्ण सिंह चौहान ने जनपद शाहजहाँपुर के समस्त विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2017 में प्रत्याशीगणों द्वारा नामांकन के दिनांक से परिणाम घोषणा के दिनांक तक होने वाले विभिन्न व्ययो से सम्बन्धित रजिस्टरों का बिल बाउचरों सहित निरीक्षण व्यय प्रेक्षक से कराये जाने के निर्देश दिये है। वरिष्ठ कोषाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण पर अनुदेशों का सार संग्रह (सितम्बर 2016) के अनुदेश संख्या-4.2.6 तथा 7.2 में निहित निर्देशों के अन्तर्गत समस्त अभ्यार्थियों द्वारा नामांकन के दिनांक से परिणाम घोषणा तक दौरान दैनिक रूप से होने वाले व्ययों को निर्धारित प्रपत्र (अनुलग्नक-14 भाग-क, भाग-ख, और भाग-ग) पर भरकर कम से कम तीन बार व्यय प्रेक्षक को अपने व्यय रजिस्टर का क्रमानुसार बिल बाउचरों सहित निरीक्षण कराना होगा।
व्यय प्रेक्षक के निरीक्षण से पूर्व सम्बन्धित लेखा टीम एवं सहायक व्यय प्रेक्षक द्वारा प्रत्याशी व्यय रजिस्टर का मिलान छाया प्रेक्षण रजिस्टर से किया जायेगा, इनमें अन्तर पाये जाने पर सहायक व्यय प्रेक्षक द्वारा उक्त दोनों रजिस्टरों पर टिप्पणी अंकित की जायेगी तथा इस टिप्पणी को अवलोकित कर प्रत्याशी/निर्वाचन एजेंट द्वारा दोनो रजिस्टरों पर हस्ताक्षर किये जायेगें तद्नुपरान्त व्यय प्रेक्षक द्वारा उक्त रजिस्टर का निरीक्षण किया जायेगा। निरीक्षण कार्य आयुध वस्त्र निर्माणी के निरीक्षण भवन में किया जायेगा। उन्होने बताया कि 131-कटरा विधान सभा के समस्त प्रत्याशीगण आयुध वस्त्र निर्माणी के निरीक्षण भवन में दिनांक 3, 6 व 9 फरवरी 2017 की पूर्वान्ह में निरीक्षण करायेगें। 132-जलालाबाद विधान सभा के समस्त प्रत्याशीगण दिनांक 3, 6, व 9 फरवरी 2017 के अपरान्ह में निरीक्षण कार्य करायेगें। 133-तिलहर विधानसभा के समस्त प्रत्याशीगण दिनांक 4, 7 व 10 फरवरी 2017 की पूर्वान्ह में निरीक्षण करायेगें। 134-पुवायां विधान सभा के समस्त प्रत्याशीगण दिनांक 4, 7 व 10 फरवरी 2017 की अपरान्ह में निरीक्षण कार्य करायेगें। 135-शाहजहाँपुर विभान सभा के समस्त प्रत्याशीगण दिनांक 5, 8 व 11 फरवरी 2017 की पूर्वान्ह में निरीक्षण कार्य करायेगें। 136-ददरौल विधानसभा के समस्त प्रत्याशीगण दिनांक 5, 8 व 11 फरवरी 2017 के अपरान्ह में निरीक्षण कार्य करायेगें। उन्होंनेे बताया कि समस्त प्रत्याशीगणों हेतु सामान्य निरीक्षण दिनांक 12.02.2017 दिन रविवार को आयुध वस्त्र निर्माणी के निरीक्षण भवन में प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के अनुसार प्रत्याशियों अथवा उनके निर्वाचन ऐजेंट के द्वारा निर्धारित समय एवं स्थान पर प्रत्याशी व्यय रजिस्टर निरीक्षण हेतु क्रमानुसार बिल एवं बाउचर सहित प्रस्तुत करना होगा। निर्धारित तिथि पर निरीक्षण हेतु व्यय रजिस्टर न प्रस्तुत करने पर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आवश्यक कार्यवाही कर दी जायेगी।