शार्ट सर्किट से लगी आग, लाखों रुपये का माल खाक
सम्भल 03 फरवरी 2017 (सुनील कुमार/ब्रजपाल). चंदौसी नगर स्थित गुरुनानक कालोनी निवासी सरदार जसवंत सिंह उर्फ पप्पी और प्रभूजीत सिंह के एफआर रोड चंदौसी स्थित साइकिल के शो रूम में शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग रात को ही किसी समय लग गई थी, जिसका पता सुबह चल सका.
सरदार जसवंत सिंह ने खुलासा टीवी को बताया कि घटना की सूचना पड़ोसियों से सुबह सात बजे मिली। इसके बाद आग पर काबू पाने के लिए प्रयास शुरू किया। दमकल कर्मियों ने कोतवाली पुलिस व आसपास के लोगों ने कड़ी मेहनत से आग पर काबू पाने के लिए पहले बेसमेंट की दीवारें तोड़ी, लिंटर तोड़ा और इसके बाद पानी का पाइप अंदर तक ले जाने के लिए दुकान की दीवार तोड़ी। सूत्रों के अनुसार बेसमेंट और दुकान में रखी नई साइकिलें, साइकिल के पुर्जे, टायर टयूब समेत करीब 75 लाख रुपये का माल खाक हो गया है।