कानपुर - बीमारी से परेशान वृद्धा ने मौत को गले लगाया
कानपुर 06 फरवरी 2017. बर्रा में बीमारी से तंग होकर आज एक 55 वर्षीय महिला ने फांसी
लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को
पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर बर्रा गिरिजेश तिवारी ने बताया कि चिकुनगुनिया बुखार की बीमारी से तंग आकर वृद्धा ने फांसी लगाई है.
जानकारी के अनुसार बर्रा एच ब्लाक में रहने वाली रानी देवी (55) को तीन महीने पहले
चिकुनगुनिया बुखार की बीमारी हुई थी। जिसके बाद से उनके हाथ पैरों में
अक्सर दर्द रहता था कुछ दिनों से ज्यादा दर्द के कारण चलने फिरने में भी
तकलीफ होने लगी। जिससे तंग आकर सोमवार की दोपहर रानी देवी ने चादर से लोहे
के जिंगले के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रानी देवी घर में अपने
चार बेटे व तीन बहुओं के साथ रहती थीं । इंस्पेक्टर बर्रा गिरिजेश तिवारी ने बताया बीमारी से तंग आकर वृद्धा ने फांसी लगाई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।