कानपुर - शिवसेना ने उतारे 5 प्रत्याशी, किया जीत का दावा
कानपुर 31 जनवरी 2017 (पप्पू यादव). शिवसेना कानपुर नगर इकाई द्वारा आगामी 19 फरवरी को होने जा रहे विधान सभा चुनाव में पाँच प्रत्याशी मैदान में उतारे
हैं। प्रत्याशियों का नामांकन आज शिवसेना के नगर प्रमुख
शिव कुमार विश्वकर्मा ने स्वयं कचहरी जा कर करवाया। इन उम्मीदवारों के कारण चुनाव के समीकरण बदलने के आसार नज़र आ रहे हैं।
कानपुर में मैदान में उतरे प्रत्याशियों में श्री रंजीत सिंह सेंगर 216 कैंट छावनी से, श्री सुरेन्द्र राजपूत
210 बिठूर विधान सभा से, श्री कुलदीप सिंह चौहान 211 कल्यापुर विधान सभा
से, अंकुर पाण्डेय 217 महाराजपुर विधान सभा एवं श्री अरूण शर्मा 212 गोविन्दनगर
विधान सभा क्षेत्र से मैदान में हैं। अपने प्रत्याशियों का नामांकन कराने कचहरी आये शिवसेना के नगर प्रमुख
शिव कुमार विश्वकर्मा ने खुलासा टीवी को बताया कि घोषित किए गए प्रत्याशी अवश्य जीतेंगे। उन्होंने दावा किया कि क्षेत्र में इन प्रत्याशियों का मजबूत जनाधार है।