अल्हागंज - खेत में मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका
अल्हागंज 31 जनवरी 2017. मंगलवार की सुबह क्षेत्र के गांव मऊ रसूलपुर के पास एक खेत में एक तीस वर्षीय युवक की लाश बरामद हुई। जिसकी हत्या कर उसकी लाश कहीं से लाकर अल्हागंज थाना क्षेत्र में फेंके जाने की सम्भावना प्रतीत होती है। चौकीदार की सूचना पर बरामद हुयी लाश दो-तीन दिन पुरानी पडी लगती है।
पुलिस से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार अल्हागंज थाना राजेपुर (फरुँखाबाद) सीमा के पास क्षेत्र के गांव मऊ रसूलपुर निवासी कप्तान के खेत में एक तीस वर्षीय युवक की लाश बरामद हुई है। जिसके दाहिने हाथ पर राजीव कुमार गुदा हुआ है। बायें हाथ में कोहनी के पास लम्बा घाव है। सिर में चोट एवं खून का रिसाव है। दाईं आँख फूटी देखी गई है। इसके अलाव उसका दाहिना पैर करीब नीचे से आधा फिट कटा हुआ था। युवक ने लाइन दार शर्ट और काली पेंट पहनी हुई है। जिसका रंग सावंला है। चौकीदार की सूचना पर उसे बरामद किया गया। लाश दो तीन दिन पुरानी पडी होना प्रतीत होता है। मौके पर संघर्ष होने तथा खून आदि पडा नहीं पाया गया। चर्चा है कि युवक की हत्या कर उसकी लाश को थाना क्षेत्र में फेंका गया है.