कानपुर - नशेबाजी के विवाद में हुई थी बर्रा में युवक की हत्या
कानपुर 06 फरवरी 2017. बर्रा में बीते गुरुवार को 30 वर्षीय अज्ञात युवक की चाकू से ताबड़तोड़
वार करके हत्या कर दी गई दी गई थी। उक्त घटना का खुलासा करते हुए आज बर्रा पुलिस ने बर्रा गाँव निवासी एकलव्य पासवान उर्फ़ हग्गा को गिरफ्तार कर लिया है।
सीओ गोविंद नगर ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक और
हग्गा पासवान के बीच बर्रा बी -1 ब्लॉक स्थित जियालाल बगिया के पास
सड़क किनारे स्थित देशी शराब ठेका में बीते गुरुवार को शराब पीने के लिए गाली
गलौज हो गई थी। जिस कारण गुस्से में हग्गा ने जियालाल बगिया में ले जाकर
युवक की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी गई थी। गवाहों के बताये हुलिए और
मुखबिर की सूचना पर हग्गा को बर्रा पुलिस ने बाईपास चौराहे से गिरफ्तार कर
लिया। पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल लिया। मोहल्ले वालों के अनुसार
हग्गा एक अपराधिक व झगडालू स्वभाव का व्यक्ति है। जिसके नाम बर्रा थाने में
कई मुकदमें दर्ज हैं। अभियुक्त हग्गा आये दिन मोहल्ले में लोगों से मारपीट
करता है। पुलिस ने अभियुक्त के पास से हत्या में प्रयुक्त चाक़ू और खून लगा
स्वेटर बरामद कर लिया है।