लापता बहन का पता न चलने पर कर दिया मतदान का बहिष्कार
अल्हागंज 15 फ़रवरी 2017. क्षेत्र के गांव हलूनगला में तीन माह पूर्व गायब हुई बहन के न मिलने से नाराज पीडित के परिवार ने आज मतदान का बहिष्कार कर दिया। एसओ आशुतोष सिंह ने बताया कि मतदान के बहिष्कार की सूचना उनको नहीं है।
पीडित की रिपोर्ट लिखी जा चुकी है, कार्यवाही भी हो रही है।
पीडित हरिशंकर पुत्र रामनाथ ने बताया कि गत वर्ष ग्यारह नवम्बर को उसकी बहन को गांव का ही आतिष पुत्र बालकृष्ण बहला फुसलाकर भगा ले गया था। जिसकी रिपोर्ट 26 जनवरी को पुलिस ने दर्ज तो कर ली थी। लेकिन कार्यवाही के नाम पर मात्र औपचारिकता ही पूरी की गयी और पुलिस ने पीडित की बहन को अब तक बरामद नहीं किया। नामजद अभियुक्तों को भी अभी तक पुलिस नहीं पकड़ पाई है।
इसी घटना को लेकर उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर मतदान के बहिष्कार के निर्णय से जिलाधिकारी को अवगत करा दिया था इसके बावजूद कोई परिणाम नहीं निकला, जिससे आहत होकर बुधवार को हुऐ मतदान का उसके परिवार ने बहिष्कार कर दिया। दूसरी तरफ एसओ आशुतोष सिंह का कहना है कि मतदान के बहिष्कार की सूचना उनको नहीं है। पीडित की रिपोर्ट लिखी जा चुकी है, कार्यवाही भी हो रही है।