संभल - पीएनबी की कैश वैन में 94 लाख पकड़ाये
संभल 04 फरवरी 2017 (सुनील कुमार/ब्रजपाल). मुरादाबाद मार्ग पर फिरोजपुर पुल के निकट वाहनों को रोककर पुलिस चुनाव आचार संहिता के तहत चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान उन्होंने एक बैंक की वैन को रोका। वैन में 94 लाख रुपये था, लेकिन वैन में मौजूद किसी भी व्यक्ति के पास इस कैश से संबंधित कोई कागज नहीं था। कागज न होने की वजह से वैन को रोक लिया गया।
वैन में मौजूद पीएबी के डिप्टी मैनेजर चंद्रस्वरूप भटनागर ने बताया कि वह मुरादाबाद स्थित पीएनबी के करेंसी चेस्ट से रुपया लेकर चले थे। कुल एक करोड़ चार लाख रुपये थे। इसमें से दस लाख रुपये पीएनबी की हजरत नगर गढ़ी शाखा में दे दिए गए। शेष कैश संभल और हसनपुर स्थित ब्रांचों में जाना था लेकिन इससे पहले ही कैश वैन को रोक लिया गया। इसकी जानकारी पुलिस तथा प्रशासन के अधिकारियों को दी गई है।