Breaking News

कानपुर - पनकी में मोबाइल शाप का शटर तोड़कर लाखों की चोरी


कानपुर 03 फरवरी 2017 (महेश प्रताप सिंह). पनकी थाना क्षेत्र में बीती रात चोरों ने मोबाइल शाप का शटर तोड़कर लाखों का माल चोरी कर लिया और फरार हो गये। सूचना पर पहुंचे पनकी एसओ धर्मेन्द्र सिंह जांच पड़ताल में जुटे हैं। दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से आगे की कार्यवाही की जायेगी।


प्राप्त जानकारी के अनुसार मसवानपुर सराय निवासी कमलेश कुमार पुत्र करोड़ी लाल की पनकी 584 सी ब्लाक में शुभम टेलीकॉम नाम से मोबाइल शाप है। बीती रात चोरों ने मोबाइल शाप का शटर तोड़कर उसमें रखे सारे मोबाइल और नगदी चुरा लिये और फरार हो गये। सुबह पड़ोस के दुकानदार ने शटर टूटा देख दुकान मालिक को चोरी की सूचना दी। इसके पश्‍चात दुकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। 

दुकान मालिक कमलेश ने बताया कि चोर दुकान में रखे चालीस मोबाइल जिनकी कीमत लगभग 80 हजार रुपये है और साथ ही वहां रखे बिक्री के 35 हजार रुपये नगद भी चुरा ले गये हैं। पनकी एसओ धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से आगे की कार्यवाही की जा रही है।